दुखद खबर :नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट ,ड्राइवर समेत 4 जवान शहीद... घायलों का उपचार जारी.

 



नारायणपुर (narayanpur naxal attack) जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। घटना धौड़ाई और पल्लीनार के बीच की है। नक्सलियों के इस कायराना हमले में ड्राइवर समेत 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 12 घायल हो गए हैं।



इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। 6 घायलों को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए नारायणपुर से रायपुर लाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार जिस बस मेंं नक्सलियों ने विस्फोट किया उसमें 27 जवान सवार थे। इसकी जानकारी मिलते ही फोर्स को मौके पर रवाना कर दी गई है। सभी जवान एक ऑपरेशन में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।


छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने घटना की पुष्टि की है। 

जानकारी के मुताबिक, जिले के कड़ेनार इलाके में धौड़ाई और पल्लेनार के बीच घना जंगल है। नक्सलियों ने यहीं पर घात लगाकर बस को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया है। बताया जा रहा है कि यह जवान मंदोड़ा जा रहा थे।


घटना को लेकर सीएम बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है  साथ ही आला अधिकारियों को पूरी घटना की  जांच  करने और आवश्यक कदम उठाने के कड़े निर्देश दिए।


Post a Comment

0 Comments