बॉलीवुड|करीना कपूर और सैफ के दूसरे बेटे के जन्म लेने की खबर के बाद फैंस बच्चे की तस्वीर देखने के लिए काफी उत्साहित थे,इसके लिए फैंस लो लंबा इंतजार भी करना पड़ा|आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया करीना ने दूसरे बेटे की तस्वीर साझा कर ही दी|अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर करीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ऐसा कुछ भी नहीं जो एक महिला नहीं कर सकती.
बता दे 21 फरवरी को करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. अभी तक ने दूसरे बच्चे को मीडिया की नजरों से कोसों दूर रखा था लेकिन अब महिला दिवस के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने बेटे की झलक दिखा ही दी. इस तस्वीर में करीना अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं|करीना ने इस तस्वीर के साथ एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है. करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा कुछ नहीं है जो एक औरत नहीं कर सकती|सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं|
0 Comments