कुलदीप जुनेजा बने मिशन संभव के मार्गदर्शक

 


आज रायपुर विधायक सरदार कुलदीप जुनेजा जी ने सुरक्षित भव: फाऊंडेशन को एक  मार्गदशक एवम समाज सेवक के रूप में अपने सहमति दर्ज कर संस्था के साथ जुड़े ।

 

सुरक्षित भव: फाउंडेशन जिसकी मुलाकात आपसे रायपुर के मुख्य ट्रैफिक 🚦 सिग्नल पर रोजाना होती हैं, सिग्नल में चल रहे जागरूकता संदेशों के साथ सु - मधुर संगीत जो हमारे सुबह की शुरुआत से ही विभिन्न चौकों को संगीत मयी बनाता है  l

 

सरदार कुलदीप जुनेजा जी के हस्तकम्लो  से संस्था ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी  प्राप्त किया, संस्था के लगातार किये जा रहे जागरूकता कार्यो की प्रशंसा  करते हुए कुलदीप जुनेजा जी ने संस्था के मार्गदर्शक के रूप में जुड़ कर भविष्य की योजनाओं में सहभागिता देने अपनी सहमति दी ।।

 

 संस्था के चेयरमैन श्री संदीप धूपड,डायरेक्टर केशव राव,डिप्टी डायरेक्टर सरदार मंदीप सिंह, अध्यक्ष संजय आदिले, उपाध्यक्ष सुनीता चसोरिया, कोषाध्यक्ष देवाशीष तांडे, सचिव जीतमल जैन, सहसचिव  सुरेश अग्रवाल, राजेश बिहारी शरण, लक्ष्य टार्गेट, जितेंद्र सेठिय व अन्य सदस्यों ने अपने संस्था के साथ उनके जुड़ने पर उनका आभार प्रकट किया ।।

Post a Comment

0 Comments