रोजगार सह कौशल मेला 8 से 25 मार्च तक

 


रायपुर, जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत मार्च माह में 6 रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जाएगा। रोजगार सह कौशल मेला 8 मार्च से 25 मार्च तक विभिन्न तिथियों में आयोजित होगा। 8 मार्च को लाईवलीहुड कॉलेज जोरा रायपुर में आयोजित रोजगार मेला मुख्यतः महिलाओं के लिए होगा। सभी रोजगार सह कौशल मेला सवेरे 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। आवेदक शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो आदि के साथ उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।

 

संकल्प परियोजना के अंतर्गत 12 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सड्डू रायपुर, 15 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धरसीवां (मंगसा), 18 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) आरंग, 22 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अभनपुर और 25 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) तिल्दा में रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जाएगा। आयोजित होने वाले रोजगार सह कौशल मेला में निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके अलावा शासकीय स्व-रोजगार मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी एवं आवेदन के संबंध में भी बताया जाएगा। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए काउंसिलिंग और उच्च शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments