रायपुर। प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर लगाए गए आरोपों पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ना सिर्फ किसानों बल्कि सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए काम कर रही है। भाजपा नेताओं को ढाई वर्ष की सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाने की जगह खुद के 15 वर्षों के कार्यकाल का आंकलन करना चाहिए। आखिर क्यों जनता ने 15 साल के विकास का दावा करने वाली पार्टी को 15 सीटों में समेट दिया। 15 वर्षो में जो काम नहीं हुए थे अब ढाई वर्षो में ही धरातल पर नजर आने लगे हैं। जिससे भाजपा को मलाल हो रहा है। गोधन न्याय योजना एवं नरवा गरुवा घुरूवा बारी जैसी योजनाएं जिनकी केंद्र सरकार द्वारा भी तारीफ की जा रही है उसके बारे में बयानबाजी करना दुर्भाग्यजनक है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लिनिक, हाट बाजार, सबको राशन, व्याख्याताओं, सहायक प्राध्यापकों, स्कूल शिक्षकों की भर्ती से रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का सकारात्मक प्रयास जनता के सामने है। शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सरकार ने 15 वर्षों तक विकास से अछूते रहे दूरस्थ आदिवासी अंचलों में निवासरत आदिवासियों एवं वनवासियों को भी आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया है। 55 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना व तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार प्रति मानक बोरे के भुगतान से भाजपा नेतृत्व विचलित है। वोरा ने दावा किया कि जनता को कांग्रेस की जनहितैषी रीति-नीति वाली सरकार पर पूरा भरोसा है।
0 Comments