यातायात के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ता हुआ सुरक्षित भव फाउंडेशन, जिन्होंने प्राप्त किया कई वर्ल्ड रिकॉर्ड


 सुरक्षित भव फाउंडेशन संस्था को प्राप्त सम्मान और रिकॉर्ड कि लिस्ट बढ़ती ही जा रही है...2020 में 21 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे प्राप्त किया रायपुर कलेक्टर भारती दासन,आईजी आनंद छाबड़ा, महापौर एजाज़ ढेबर,सभापति प्रमोद दुबे..और आज  ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मोहम्मद अख़बर के हस्तकमलो द्वारा  प्राप्त किया उत्तर प्रदेश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने अपनी सेवाएं पूर्ण रूप से यातायात के क्षेत्र में देते हुए, 8 वर्ष पूर्ण कर लगातार स्पीकर के माध्यम से लोगो को यातायात के प्रति जागरूक करते आ रहे है

 


संस्था का मानना है की किसी भी शहर की पहचान उसके यातायात से भी होती है , और जितनी जाने वर्तमान समय में महामारी के कारण गई है उतनी जाने लगभग प्रति वर्ष सड़क हादसों में जाती है ,सड़क हादसों में सिर्फ जाने ही नहीं किसी के घर का चिराग, तो किसी के आंखो का तारा भी उजाड़ जाता है 

 इन्हीं सभी बातो को ध्यान रख सुरक्षित भव फाउंडेशन लगातार यातायात को सुचारू रूप से चलाने वा लोगो को उनके सुरक्षा वा दायित्व के प्रति जागरूक करने  प्रयास कर रही है और उनके इस प्रयास में संस्था के सभी सदस्यों ने अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई ...

जिसमे संस्था चेयरमैन संदीप धूप्पढ़  के साथ डायरेक्टर केशव राव, और सभी सदस्य संजय आदिले, देवाशीष टांडे, सुरेश अग्रवाल,जीतमल जैन,सुनीता चंसोरिया,जितेंद्र सेठिया, विनय कुमार दुबे,राजेश बिहारी शरण,सरदार मनदीप सिंह,सुरेन्द्र शर्मा,भारती मिश्रा,पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, खुशबू मोटवानी खेमराज सोनी वा अन्य ने साथ और अपना पूर्ण योगदान दिया  

Post a Comment

0 Comments