रोजगार मेला का आयोजन,हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप होंगे मुख्य अतिथि

 


रायपुर, जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन 20 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे बालक क्रीड़ा परिसर में किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी नारायणपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेला के मुख्य अतिथि हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप् और अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम करेंगी। रोजगार मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्लेंसमेंट कैंप में 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिया जायेगा। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियां अपने साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज, दो पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड के साथ आवेदन कर सकते हैं। चयनित आवेदकों को वेतन उनकी योग्यता के अनुरूप प्रदान किया जायेगा।

 


Post a Comment

0 Comments