FAU-G गेम का अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो, कैप्शन में लिखा आज ही अपना मिशन शुरू करे



एक्टर अक्षय कुमार ने देशी पबजी कहे जा रहे गेम FAU-G का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा "दुश्मन का सामना करो, अपने देश के लिए लड़ो. हमारे ध्वज की रक्षा करो. भारत का सबसे एंटीसिपेटेड एक्शन गेम Fearless and United Guards FAU-G. आज ही अपना मिशन शुरू करें."



गलवान घाटी का जिक्र
इस वीडियो में गलवान घाटी का जिक्र किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि गलवान घाटी में देश का झंडा गायब हो जाता है. जिसके बाद जवानों की दुश्मनों से झड़प हो जाती है. भूस्खलन से गिरी चट्टानों की वजह से कई जवान घायल हो जाते हैं. इसमें एक लेफ्टीनेंट के शरीर पर गंभीर चोटें आती हैं. इसमें एक जवान कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि भारतीय सेना बिना लड़े कभी हार नहीं मानती और भारतीय फौजी कभी पीछे नहीं हटता. आखिर में वीडियो में सुना जा सकता है. बहादुरी, भाईचारे और भारत के लिए FAU-G.

  Akshay Kumar shares video of FAU-G game, wrote in caption, start your mission today

Post a Comment

0 Comments