रायपुर, 19 जनवरी, 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार 20 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित लगभग 107 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान बघेल खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर, कृषि महाविद्यालय, लोरमी तथा उद्यानिकी महाविद्यालय- साजा (बेमेतरा), अर्जुन्दा (बालोद), धमतरी एवं जशपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, कोण्डगांव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमतरा के नवीन महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, राजनांदगांव के नवीन महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन और उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, राजनांदगांव के नवीन महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा (पाटन), कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, महासमुंद, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुरूद, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरबा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान के महाविद्यालय भवन और बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित डिजिटल कृषि पंचांग एवं कृषि दर्शिका-2021 का विमोचन भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत निर्मित अथवा निर्माणाधीन अनेक अन्य अधोसंरचनओं का लोकार्पण अथवा शिलान्यास भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय कैन्टीन भवन रायपुर, बायोकन्ट्रोल लैब कवर्धा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बिलासपुर हाइटेक नर्सरी, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भाटापारा हाइटेक नर्सरी, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा हाइटेक नर्सरी, कृषि विज्ञान केन्द्र, पहंदा, दुर्ग प्रशासनिक भवन एवं सीड प्रोसेसिंग भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र, गरियाबंद प्रशासनिक भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र, बलरामपुर प्रशासनिक भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र, दंतेवाड़ा कडकनाथ हैचरी एवं मशरूम भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र, राजनांदगॉव प्रशासनिक एवं सीड प्रोसेसिंग भवन, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय, रायपुर बालिका छात्रावास, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भाटापारा बालक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, कोण्डागॉव प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, बालोद प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, मुंगेली प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास, कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर कृषक छात्रावास का शिलान्यास किया जाएगा।
0 Comments