बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने
अभिनेत्री कृति सनोन और जैकलीन फर्नांडीज के साथ बुधवार को जैसलमेर में अपनी आगामी
फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग शुरू कर दी है. शूटिंग से अक्षय कुमार की पहली तस्वीर भी आ गई है.
इस फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर की
भूमिका में हैं. ये गैंगेस्टर एक एक्टर बनना चाहता है. जो तस्वीर सामने आई है
उसमें अक्षय कुमार ब्लैक कुर्ता पहने हुए हैं, उनके माथे पर पगड़ी है और चेहरे पर
गुस्सा दिख रहा है
टीम को गडीसर झील और जयसालकोट जैसी
जगहों पर शूटिंग करने की उम्मीद है. फिल्म की शूटिंग मार्च तक चलेगी.
वहीं कृति सैनन इसमें एक पत्रकार
की भूमिका में हैं. ये पत्रकार डायरेक्टर बनना चाहती है. फिल्म में अरशद वारसी भी
हैं, जो अक्षय कुमार के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं.
कृति सैनन इस फिल्म को लेकर बेहत उत्साहित हैं. इससे पहले कृति अक्षय कुमार के साथ फिल्म हालसफुल 4 में भी नज़र आ चुकी हैं. कृति ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के सेट से एक तस्वीर
पोस्ट की है
0 Comments