मुंबई, 5 जनवरी | हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने मंगलवार को अपनी पत्नी एलिसिया की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर उनका सोशल मीडिया पर परिचय कराया। जफर और उनकी पत्नी एलिसिया की इस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "1,400 साल पहले इमाम अली ने फातिमा अल-जहरा से कहा था जब मैं आपके चेहरे को देखता हूं, तो मेरी सारी चिंताएं और उदासी गायब हो जाती हैं, मैं भी ऐसा एलिसिया जफर के साथ लगता है।"
एक अलग पोस्ट में फिल्म निर्माता ने अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, "परिवार में आपका स्वागत है।"
उनकी इस पोस्ट पर बॉलीवुड हस्तियों दिशा पटानी, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, सयानी गुप्ता, अर्जुन कपूर, दीया मिर्जा, गौहर खान और टिस्का चोपड़ा के अलावा उनके कई प्रशंसकों ने नए जोड़े को प्यार और शुभकामनाएं दीं।
जफर की अगली सीरीज 'तांडव' है। जफर द्वारा निर्मित और निर्देशित सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर हैं।
0 Comments