सुरक्षित भव: फाउंडेशन और ट्रैफिक पुलिस ने लोगो को जागरूक करने का निकला नया तरीका,
ट्रैफिक क्विज़ के माध्यम से लोगों को लगातार दो शनिवार बूढ़ा तालाब स्थित गार्डन में जागरूक करने कि नई पहल की है जिससे अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सके ..
इस पहल में हर वर्ग के लोगो ने अपनी भागीदारी देते हुए इस खेल में भाग लिया जिसमें बच्चो के साथ उनके माता पिता ने भी भाग लिया ,
सभी वर्ग के लोगो के लिए उनके अनुकूल प्रश्न पूछे गए वा उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनको भेंट भी दिया गया ।
इसके साथ ही हमे नई नई जानकारी भी प्राप्त हुई जो ट्रैफिक टीचर टी के भोई जी ने दी
जैसे कोई भी यातायात संबंधित सुझाव या समस्या के लिए हम रायपुर ट्रैफिक के फेसबुक पेज वा व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते है ।।
संस्था के इस जानकारी संबंधित ट्रैफिक क्विज़ में संस्था के चेयरमैन संदीप धुपड़ जी के साथ के सदस्य संजय आदिले, देवाशीष टांडे,सुरेश अग्रवाल, सुनीता चंसोरिया, सरदार मनदीप सिंह, लक्ष्य टारगेट,विनय कुमार दूबे,दुर्गा नंद झा,पल्लवी यादव,हिमानी ठाकुर,नंद कुमार सिन्हा,शालिनी राणा,देव कुमार, खेमराज सोनी, सभी उपस्थित रहे ।।
0 Comments