वाहनों की संख्या के साथ साथ वाहनों से होने वाले हादसों की भी संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है आप को बता दें की मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया है।इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। ये घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार तीनों मृतक युवक एक बाइक में सवार होकर बैतुल अपने गांव जा रहे थे।पूरी घटना साईंखेड़ा थाना के पास नेशनल हाईवे की है जहां पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया|अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों की शव को बरामद किया है। हादसे में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी हुई है|
0 Comments