ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने माना कि उनके बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंस गए, हालांकि उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ का बचाव किया. सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 में से 3 पारियों में 191, 195 और 200 रनों पर आउट हो गई. अश्विन ने अब तक 10 विकेट लिये हैं, जिनमें से स्मिथ को दो और लाबुशेन को एक बार आउट किया.
लाबुशेन ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘मैंने इससे पहले कभी अश्विन का सामना नहीं किया. इसके कोई आंकड़े नहीं मिल सकते कि महान गेंदबाज होने के अलावा वह इतना चतुर गेंदबाज भी हैं.’
उन्होंने कहा, ‘वह वाकई तैयारी के साथ आए हैं. हम उनके जाल में कई बार फंस गए. भारतीयों ने शानदार गेंदबाजी की, चाहे स्पिन हो या तेज गेंदबाजी.’ उन्होंने स्मिथ का बचाव करते हुए कहा ,‘आप चाहे कुछ भी कहें, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में बड़ा शतक लगाया था (भारत के खिलाफ सिडनी में).’
उनके खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर लाबुशेन ने कहा ,‘उन्होंने सीमित ओवरों से इधर ज्यादा क्रिकेट खेला है और लाल गेंद से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. यह क्रिकेट और कोरोना काल की सच्चाई है.’
लाबुशेन ने कहा ,‘उनका टेस्ट क्रिकेट में 60 से अधिक का एवरेज है. वह अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक लगातार अच्छा खेलते आए हैं. उन्हें तेजी से रन बनाना पसंद है.’
0 Comments