Bigg Boss के टैलेंट मैनेजर की मौत, वैनिटी वैन ने पीछे से मारी टक्कर



 देश का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 14’ के लिए टैलेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहीं पिस्ता धाकड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। सलमान खान के साथ ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड शूट करने के बाद पिस्ता अपनी एक असिस्टेंट के साथ एक्टिवा से घर के लिए रवाना हुए थे। सेट से बाहर होते ही स्कूटर स्लिप हुई और मौके पर ही 24 साल की पिस्ता की मौत हो गयी ।


मिली जानकारी अनुसार शो से जुड़े सूत्रों केने लिखा कि हादसा सड़क पर अंधेरा होने की वजह से हुआ। पिस्ता की एक्टिवा एक गड्ढे में गिरी और दोनों लड़कियां नीचे गिर गईं।


दूसरी लड़की दाईं ओर गिरी थी, जबकि पिस्ता बाईं ओर गिरीं, जहां पीछे से एक वैनिटी वैन आ रही थी। अनजाने में वैनिटी पिस्ता के ऊपर से गुजर गई। वही पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस एंडेमोल इंडिया की कर्मचारी होने के नाते पिस्ता ने ‘द वॉइस’, ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ समेत कई शो के लिए काम किया था। एक्टर-एक्ट्रेसेस से लेकर दूसरे कर्मचारियों समेत सभी से उनके अच्छे ताल्लुकात थे। उनकी अचानक मौत से हर कोई सदमे में है।

Post a Comment

0 Comments