मंत्री अमरजीत भगत ने जिला ग्रंथालय का किया निरीक्षण, ग्रंथालय का आधुनिकीकरण 23 लाख रूपए की लागत से, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विर्द्यािथयों को मिलेगा लाभ

 


       रायपुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने आज जशपुर के जिला ग्रंथालय का निरीक्षण किया। इस गं्रथालय को 23 लाख रूपए की लागत से आधुनिकीकरण कराया गया है। ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न विषयों की लगभग 6000 पुस्तकें उपलब्ध है। विद्यार्थी वहां बैठकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। भगत ने इस मौके पर ई-साक्षरता एवं ग्रीन ऑक्सीजोन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर महादेव कावरे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजीव भगत सहित विद्यार्थी और नागरिक उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments