बिग बॉस 14 :राखी सावंत के एंट्री से ऑडियंस को मिल रही है एंटरटेनमेंट की डबल डोज

 


बिग बॉस 14 में जब से राखी सावंत की एंट्री हुई है तब से ऑडियंस को एंटरटेनमेंट की डबल डोज मिल रही है. फिलहाल राखी शो में अपने पति रितेश को काफी मिस करती नजर आ रही है. वह शो में आने के बाद से लगभग हर दिन अपने पति रितेश को लेकर कोई न कोई बात करती हैं. राखी शो में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की जोड़ी को भी काफी पसंद करती हैं. वह खुद भी अभिनव को पसंद करने लगी हैं.

 

 

राखी सोनाली से अपनी फीलिंग्स शेयर करती हैं

 

 

घर में राखी लगातार अभिनव शुक्ला को अट्रैक्ट करती हुई नजर आती हैं. वह अभिनव से खुलेआम प्यार का इजहार भी कर चुकी हैं. लेटेस्ट एपिसोड में राखी बाथरूम एरिया में सोनाली फोगट के सामने अभिनव के लिए अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करती हुई नजर आती हैं. वह सोनाली से शेयर करती हैं कि ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी के साथ ब्रेकअप होने के बाद, किसी और ने उनकी लाइफ में एंट्री नहीं की और वह अकेली हैं. राखी कहती हैं कि उनके पास जीवन में सब कुछ है लेकिन प्यार नहीं है. वह सोनाली से कहती हैं कि वह अभिनव और रुबीना के रिश्ते को तोड़ना नहीं चाहती है. राखी कहती हैं, "मैं चाहती हूं कि वह मेरे आउटडोर शूट पर मेरा साथ दें, मुझे कॉफी डेट पर ले जाएं, फिल्में देखने जाएं.

 

 

 

Post a Comment

0 Comments