रायपुर : घर में गार्डन बनाने का सपना तो सभी का होता है, लेकिन कभी सही जगह की जानकारी कि कमी से यह सपना पूरा नहीं हो पाता , लेकिन डायल 112- रायपुर के पुलिस अधिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने एक छोटे से बेशक थोड़ी-सी कोशिश से कम जगह में भी बढ़िया गार्डन तैयार कर दिया, जिसमें उन्होंने सजावटी फूलों का शानदार बगीचा कुछ ही दिनों मे बना दिया हैं। उनका कहना है कि अपनी सेहत के साथ-साथ इससे आप इन्वाइरनमेंट की हिफाजत में भी योगदान दे सकते हैं। उनकी पुरी टीम को हम इस नेक कार्य करने के लिए हम दिल से धन्यवाद करते है
डायल 112 जनता के लिए पूरी तरह से समर्पित है पुलिस कंट्रोल रूम कार्यालय में 112 गाड़ियों की आकृति के गमलों में सजावटी खूबसूरत पौधों को "फूलों की बहार" से सजाया गया है जो कि काफी मनोरम दृश्य प्रतीत होता है डायल 112 के कार्यालय में इस तरह के गमलों को देखकर पता चलता है कि 112 की सजग पहल प्रकृति के प्रति भी समर्पित है 112 पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया की गमलों को इस प्रकार से सजाया गया है जिस तरह से 112 की कार्यों से लोगो की समस्या का तुरंत निराकरण कर लोगों के जीवन में बहार लाया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री बघेल की मंशा अनुरूप अब किसानों की समस्याओं को भी डायल 112 के माध्यम से सुना जा रहा है और तत्काल संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से बात करके किसानों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है।
0 Comments