सिविक सेंटर भिलाई में जन सुरक्षा जागरूकता अभियान मिशन संभव द्वारा म्यूजिकल जिंगल का शुभारंभ।

 


  समाज सेवी संस्था सुरक्षित भव  फाउंडेशन  जन सुरक्षा जागरूकता अभियान नगर पालिका एवं ट्रैफिक पुलिस की अनुमति के बाद सिविक सेंटर भिलाई शहर की चौक चौराहों से कर्णप्रिय संगीत एवं सुरक्षा संबंधित जानकारियां आम जनता तक पहुंचाने की शुरुआत कर दी है। आज भिलाई के सिविक सेंटर में जिंगल की शुरुआत की गई सुरक्षा फाउंडेशन द्वारा इस जन सुरक्षा अभियान को गत 8 वर्षों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के चौक चौराहों से मिशन संभव के नाम से चलाया जा रहा है। इन जनहित संदेशों में ट्रैफिक स्वच्छता, पर्यावरण ,भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार, सड़क सुरक्षा ,जनसंख्या ,जल संरक्षण ,बिजली व पानी की बचत एवं अन्य उपयोगी संदेशों का प्रसारण किया जाएगा। 



इस संस्था के संस्थापक ने बताया कि शहर के चौक चौराहों जहां पर इस संस्था ने मधुर संगीत एवं कर्णप्रिय संगीत की व्यवस्था की है। जिसे उस स्थान का ध्वनि प्रदूषण कम महसूस हो साथ ही उस स्थान के रुके हुए एवं धीमी गति से चलते हुए वाहन चालकों के मस्तिष्क का तनाव भी दूर हो सके और यदि चौक पर खड़े रहना पड़े तो उसका समय भी अच्छा तरीके से कट जाए इस जीत के साथ हमारी सोसाइटी ने जनहित एवं यातायात हीत में म्यूजिकल जिंदल द्वारा आम जनता को जागरूक भी करती आ रही है जो कि उनके रोजमर्रा की जिंदगी से संबंधित होगी एवं जनता कई जानकारियों से लाभप्रद होंगे और एक स्वस्थ समाज के निर्माण कर सकेंगे संस्था को इस कार्य हेतु 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी प्राप्त है सिविक सेंटर भिलाई में इसकी शुरुआत करने के लिए नगर पालिका एवं भिलाई ट्रैफिक पुलिस का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है कार्यक्रम का शुभारंभ मौके पर सोसायटी के संस्थापक संदीप धूपर एवं नगर पालिका महापौर देवेंद्र यादव ,एसपी प्रशांत ठाकुर ,एएसपी रोहित कुमार झा ,डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ,समिति के डायरेक्टर केशव राव, अध्यक्ष संजय आदिले ,सचिव जीतमल जैन ,सचिव सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवाशीष तांडे, राजेश बिहारी शरण, ट्रैफिक जौकी पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा ,कोमल सुंदरानी ,खेमराज सोनी, सरदार मनदीप सिंह ,अमिताभ भट्टाचार्य ,अशोक गुप्ता के साथ-साथ सिविक सेंटर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी और व्यापारी गण पुलिस विभाग एवं निगम के अधिकारी मौजूद रहे इस अभियान को स्वरूप देने के लिए पुलिस विभाग द्वारा बहुत बहुत सहयोग प्राप्त हुआ है जिसका समिति ने आभार प्रकट किया है हमारी संस्था सुरक्षित फाउंडेशन ने यह सुनिश्चित किया कि हमारे द्वारा बजाया जा रहे नॉइस पोलूशन रेगुलेशन की सभी मानकों का पालन किया जाता है। इस बाबत हमने सॉफ्टबॉक्स वाटरप्रूफ स्पीकर का इस्तेमाल किया है जो कि अधिकतम 25 मीटर की दूरी पर प्रभावी रहता है तथा आवाज भी मानकों के तहत जारी करता है हमारा प्रसारण समय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रात्रि 10:00 बजे तक ही होगा। साथ ही मधुर में संगीत देश हित गान को सुनाकर लोगों को गाड़ियों और हॉर्स और कम महसूस होगा। जब आम नागरिक हमारे संदेशों को सुनकर पालन करेंगे तब हमारी संस्था का यातायात के प्रति मिशन संभव जन जागरूकता अभियान सफल हो सके एवं इस सब के प्रयास से आम नागरिकों को विभिन्न लाभकारी जानकारी भी मिलेगी जिससे होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी एवं एक अच्छा समाज का निर्माण हो सकेगा सोसाइटी जोड़ने अपना हेल्पलाइन नंबर के लिए नंबर 9300-198-198 रखा है।

Post a Comment

0 Comments