किसान दिवस पर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने कैम्प कार्यालय चै.
राजेन्द्र प्रधान फार्म हाउस दनकौर में पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के
चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. सोरन
प्रधान ने कहा कि आज देशभर के किसान तीन कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली कूच करने
के लिये कड़कड़ाती ठंड में आन्दोलित है। लेकिन भाजपा सरकार किसानों की सुध नहीं ले
रही है उसी से आहत होकर किसानों ने देश के प्रधामनंत्री के नाम 10
किसानों ने खून से पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इस
कानून को वापस करे। इस मौके पर बाबा देशराज नागर, रमेश
कसाना, राजेन्द्र नागर, ब्रिजेश भाटी,
जतन प्रधान, जयवीर नागर, कृष्ण नागर, प्रताप नागर, मोहनपाल नागर, सतीश कनारसी, सुरेश नम्बरदार, प्रमोद गुर्जर,
प्रेम कसाना, महेंद्र कसाना, मनीष नागर, डॉ. अजय शर्मा, वीके चैधरी, कैलाश नागर समेत अन्य किसान मौजूद रहे।
वहीं नोएडा में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय
अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपने
खून से लिखा एक पत्र भेजा। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे नए कृषि
कानून बिलों को वापस ले। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के कानून बनाए और देश में
किसान आयोग का गठन करें। उन्होंने बताया कि भाकियू (लोक शक्ति) विगत 22
दिन से दलित प्रेरणा स्थल पर नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना कर
रहा हैं। यह पत्र उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह को सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट
ने बताया कि किसान यूनियन के अध्यक्ष द्वारा दिया गया पत्र उन्हें मिल गया है। वह
उचित माध्यम से उक्त पत्र को भारत के प्रधानमंत्री तक भेजेंगे।
0 Comments