रायपुर, /लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग
मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास
जी की जयंती 18 दिसम्बर के अवसर पर प्रदेशवासियों को
बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर बाबा गुरू घासीदास से सभी लोगों
के जीवन में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू
घासीदास जी का जीवन दर्शन, जीवन कृतियाँ और उनके विचार पूरी मानव
जाति के लिए कल्याणकारी है। बाबा गुरू घासीदास जी का सम्पूर्ण जीवन मानव जाति के
कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उनके द्वारा दिए गए प्रेरक संदेश ’मनखे-मनखे एक समान’ आज भी प्रासंगिक है।
0 Comments