संत गाडगे रजक सेना ने कन्नौजे समाज भवन में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया।

 





रायपुर। संत गाडगे रजक सेना ने बुधवार को कुशालपुर स्थित कन्नौजे समाज भवन में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें प्रदेशभर से धोबी समाज के प्रतिनिधि जुटे। समाज ने छत्तीसगढ़ के राजगीत 'अरपा पइरी के धार...' गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

 
रजक सेना के प्रदेश अध्यक्ष बंशी कन्नौजे ने बताया कि इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। फैसला लिया गया है कि समाज में शिक्षा, संस्कार, रोजगार और रचनात्मकता पर जोर देने प्रदेशभर में अभियान चलाया जाएगा। बैठक के बाद सदस्यों ने चीला-फरा जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ लिया। 

समारोह के समापन से पहले पूर्व पार्षद स्व. पंकज निर्मलकर को श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम में दिनेश निर्मलकर, चूड़ामणि निर्मलकर, संतोष कन्नौजे, जितेंद्र कन्नौजे, राजा निर्मलकर, कमलेश निर्मलकर, चंद्रनारायण निर्मलकर, पोषण निर्मलकर, हिमांशु कन्नौजे, अरविंद निर्मलकर, जीत्तू कन्नौजे, ज्ञानेश निर्मलकर, मनीष कन्नौजे, नागेन्द्र कन्नौजे, शिवराज निर्मलकर, धनसिंह निर्मलकर, भागवत प्रसाद, शंकर कुमार, मुकेश निर्मलकर, सौरभ निर्मलकर, रामकुमार निर्मलकर, करण कुमार, अरविंद कुमार निर्मलकर समेत बड़ी संख्या में संत गाडगे रजक सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Post a Comment

0 Comments