सुरक्षित भव फाउंडेशन के पूरे हुए 2800 दिन...

 


रायपुर :(मिशन संभव) सुरक्षित भव: फाउंडेशन के 2800 दिन पूर्ण हो गए जिसमें संस्था को एक और नए वर्ल्ड रिकॉर्ड "किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" की प्राप्ति हुई ।

 

गौरतलब है की इस साल संस्था ने एक नया रिकॉर्ड रचते हुए पूरे 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किए हैं।

 

इस उपलक्ष्य में संस्था के चेयरमैन संदीप धुप्पड ने संस्था के सभी सदस्यों व समय समय पर संस्था को अपना सहयोग देने वाले आप सभी शहर वासियों को धन्यवाद व बधाई देते हुए खुशी जाहिर की ।

Post a Comment

0 Comments