जांजगीर-चांपा: दीपावली करीब आ रहा है ऐसे में लोगों को आकर्षित करने के लिए लोग तरह तरह के आफर लेकर आ रहे हैं ऐसा ही एक आफर जिला मुख्यालय स्थित एक कपड़े की दुकान में चल रहा है जहां कपड़ा खरीदने में उपहार में प्याज मिल रहा है।
दीपावली कोे लेकर बाजार सजकर तैयार हो गया है, लोग ग्राहको को लुभाने के लिए तरह तरह के आॅफर दे रहे हैं ऐसा ही एक आॅफर जिला मुख्यालय के लिंक रोड जांजगीर स्थित मां मड़वारानी कलेक्शन में चल रहा है जहां पर एक हजार रूपए के कपड़े खरीदने पर एक किलो प्याज फ्री मिल रहा है। यह आॅफर पहले से ही चल रहे डिस्काउंट के अतिरिक्त है। उल्लेखनीय है कि कोरोना में मास्क की अनिवार्यता को देखते हुए यहां पंहुचने वाले सभी ग्राहकों को पहले ही मास्क फ्री दिया जा रहा है।
प्याज पाकर खुश
हुई सीमा:-
0 Comments