रायपुर ,सुरक्षित भव: फाउंडेशन में शनिवार की संध्या शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नये उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव के साथ मीडिया प्रभारी के पदों पर सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया।
इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुनीता चंसोरिया,सचिव पद पर जीतमल जैन, सह सचिव सुरेश अग्रवाल व मीडिया प्रभारी के रूप में सरदार मनदीप सिंह का शपथ ग्रहण अध्यक्ष द्वारा करवाया गया ।
सभी सदस्यों ने संस्था द्वारा किए जा रहे लगातार जागरूकता अभियान को और सुचारू रूप से चलने व उसे आगे बढ़ने में अपनी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ कार्यक्रम में लिया ।
संस्था के अध्यक्ष संजय आदिले द्वारा नये सचिव को मैडल पहना कर एवम कोषाध्यक्ष देवाशीष आर तांडे द्वारा बैच लगाकर संस्था में उन सदस्यों को पदभार दिया गया ।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन संदीप धूपड़ जी ने भविष्य की योजनाओं के बारे में संस्था को अवगत कराया और संस्था के द्वारा कमर्शियल भागदारी हेतु डिप्टी डायरेक्टर पदों की घोषणा जो पूर्व में कई जा चुकी है उससे अवगत कराया । नये डिप्टी डायरेक्टर के रूप में जुड़े राजेश बिहारी सरण, सरदार मनदीप सिंह,देवाशीष आर तांडे एवम सुरेश अग्रवाल की नियुक्ति की जानकारी पुनः सांझा की एवम डायरेक्टर केशव राव जो कि इंदौर एवम भोपाल शहर की जिंगल अनुमति हेतु गए हुए हैं इसलिए मीटिंग के दौरान उनकी अनुपस्थिति रही, कार्यक्रम में संस्था के सदस्य उस्पस्थित रहे, जिसमें लक्ष्य टारगेट, जितेंद्र सेठिया,सुरेंद्र शर्मा,भारती मिश्रा, पल्लवी यादव व हिमानी ठाकुर थे ।
0 Comments