बीजापुर : संभागायुक्त चुरेन्द्र ने लिया वीडियोकांफ्रेंस के जरिये बैठक

 


संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने सहित अवैध धान को संग्रहण केन्द्र में लाने से रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जिला कलेक्टरों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दिए हैं। नव पदस्थ संभागायुक्त चुरेन्द्र ने गुरूवार 19 नवम्बर को कलेक्टोरेट जगदलपुर के स्वान कक्ष से संभाग के सभी जिला कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की वीडियोकांफ्रेंसिंग लेकर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अलावा, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना, गोधन न्याय योजना, मनरेगा, आजीविका मिशन, हाट-बाजार क्लीनिक, स्वास्थ्य सुविधाएं, सुपोषण आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसके सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीडियोकांफ्रेंसिंग बैठक में बीजापुर जिले से कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ पोषण लाल चन्द्राकर, डीएफओ अशोक पटेल, एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य, उमेश पटेल, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप वैद्य, ओंकारेश्वर सिंह, खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments