राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कहा है कि हम सभी कांग्रेसजन छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली समृद्धि आपसी सद्भाव, भाईचारा सहित छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की कामना करते है। छत्तीसगढ़ को राज्य बने 20 बरस हो गए। आज उन महापुरूषों को स्मरण करने का दिन है आज जितने छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का सपना देखा था। ममतामयी मां मिनीमाता, बैरिस्टर छेदीलाल, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, डॉ खूबचंद बघेलचंदूलाल चंद्राकर, संत पवन दीवानकेयूर भूषण, पुरुषोत्तम लाल कौशिक, शहीद विद्याचरण शुक्ल, वासुदेव चंद्राकर, महेश तिवारी, परसराम यदुकामरेड सुधीर मुखर्जी, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, हरि ठाकुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न को जिन्होने देखा था, आज उन सब को स्मरण करने का दिन है और पुरखों के देखे सपनों को साकार बनाने का संकल्प को दोहराने का दिन है।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पीछे एक बड़ी भावना और गहरी सोच थी। आज छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया लोगों के स्वाभिमान की जो लड़ाई लड़ी गई उस लड़ाई को फिर लड़ने और छत्तीसगढ़ की जनता के स्वाभिमान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के हकों और हितों को सर्वोपरि बनाए रखने का संकल्प लेने का दिन है। बदलाव के सपने को साकार करने के संकल्प को दोहराने का भी दिन है आज। 

 

 

Post a Comment

0 Comments