आयरलैंड के डबलिन में एक भारतीय महिला और उसके दो बच्चे मृत पाए गए हैं. मूल रूप से कर्नाटक के मैसूर की रहने वाली महिला सात महीने पहले अपने परिवार के साथ डबलिन चली गई थी.ये घटना दक्षिण डबलिन की है.
28 अक्टूबर को ये महिला अपने दो बच्चों के साथ अपने घर में मृत पाई गई थी. दक्षिण डबलिन की पुलिस ने कहा कि मृतक महिला की पहचान सीमा बानू और उसकी 12 वर्षीय बेटी असफिरा और 6 साल के बेटे फैजान सैयद के रूप में हुई है.पुलिस ने कहा कि
इस मामले की जांच हत्या के रूप में की जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये परिवार
कर्नाटक के मैसूर के एक गांव का रहने वाला है.आयरिश टाइम्स के मुताबिक जिस इलाके
में ये लोग रहते थे, पड़ोसियों ने इन्हें कई दिनों से नहीं देखा
था, न ही इनसे संपर्क हो रहा था. तब इन लोगों ने
स्थानीय पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी.पुलिस को घर का दरवाजा तोड़ना पड़ा. घर
के अंदर महिला की बॉडी अलग रूम में पड़ी हुई थी तो बच्चों की बॉडी दूसरे रूम में
थी. पुलिस के मुताबिक घर का एक नल खुला हुआ था और कमरों में पानी भर गया था.
पुलिस का मानना
है कि इनकी बॉडी कई दिनों से घर के अंदर पड़ी थी. स्थानीय पुलिस
ने महिला के पति से संपर्क किया है. शवों का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया है और इस
मामले में हत्या के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. आयरिश टाइम्स के मुताबिक
बच्चों की हत्या गला दबा कर की गई है. लेकिन महिला की मौत का कारण अबतक स्पष्ट
नहीं हो पाया है. महिला की बॉडी पर निशान पाया गया है. इस परिवार के रिश्तेदारों
ने आयरलैंड की सरकार से डेड बॉडी को भारत भिजवाने की मांग की है
0 Comments