सिंगापुर: सिंगापुर में अगले साल की
शुरुआत से 1,000 सिंगापुरी डॉलर को सर्कुलेशन से हटा रही है। देश के सबसे बड़े नोट की
प्रिंटिंग बंद कर सिंगापुर मनीलांड्रिंग और आतंकी फंडिंग के जोखिम को कम करना
चाहता है। मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ने कहा कि अभी से लेकर दिसंबर 2020 तक हर महीने एक सीमित
मात्रा में 1,000 सिंगापुरी डॉलर के नोट उपलब्ध कराए जाते रहेंगे। सिंगापुर सरकार ने
अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप नोटबंदी का यह कदम उठाया है। सिंगापुर का केंद्रीय
बैंक माने जाने वाले रू्रस् ने कहा कि “कई प्रमुख देशों ने पहले ही बड़े नोट जारी करना बंद कर दिया है, 1,000 सिंगापुरी डॉलर का
वैल्यू अभी 54,501 रुपए के बराबर है और 100 सिंगापुरी डॉलर 1,000 सिंगापुरी डॉलर के बाद
सिंगापुर का सबसे बड़ा नोट है।
0 Comments