कांग्रेस प्रत्याशी का भाई फर्जी वोटिंग करवा रहा था हिरासत में,…..उधर इस पोलिंग बूथ पर चली गोलियां, 1 युवक घायल…

 


भोपाल:28 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी है। इस दौरान कई जगहों से फर्जी वोटिंग की भी शिकायतें आयी है। भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे पुलिस हिरासत में लिए गए। खबर है कि मोहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।मिली जानकारी के अनुसार उपुचनाव के लिए हो रही पोलिंग के बीच मोहगांव पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी के हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हेमंत कटारे ने कहा है कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। बताया गया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कांग्रेस उम्मीदवार के भाई कई बूथों पर फर्जी मतदान करवा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

इसी बीच मुरैना के सुमावली विधानसभा के पिपरसा गांव से हिंसक झड़प की खबर आयी है। सुमावली विधानसभा के पचौरी के पूरा में लाइन में लगे कुशवाह समाज के लोगों पर बीजेपी समर्थकों ने लाठियों से मारपीट कर फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दवाब डाला जा रहा था। इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गयी है, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गयी।  इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Post a Comment

0 Comments